ताजा खबर

बिलासपुर में लॉकडाउन के बीच 176 नये मरीज, 291 डिस्चार्ज
26-Sep-2020 10:21 AM
बिलासपुर में लॉकडाउन के बीच 176 नये मरीज, 291 डिस्चार्ज

-राजेश अग्रवाल 

लॉकडाउन के बीच मिले 176 नये मरीज, 291 डिस्चार्ज भी हुए, जन सहयोग से मिले 17 सिलेंडर, विधायक की पहल पर फ्रीजर व एम्बुलेंस की मंजूरी

बिलासपुर, 26 सितम्बर। जिले में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 176 नये मरीज मिले। इस बीच तीन मरीजों की मौत भी हो गई। 291 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्था मे सुधार के लिये अब आयुष विभाग के डॉक्टर व स्टाफ भी लगा दिये गये हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी दूर करने के लिये समाजसेवी सामने आये हैं, वहीं विधायक शैलेष पांडेय ने मर्च्युरी के फ्रीजर तथा एसईसीएल ने एम्बुलेंस के लिये राशि मंजूर की है।

बीते 23 सितम्बर से बिलासपुर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों मे सख्त लॉकडाउन लागू है। इस दौरान सब्जी और किराना सामान भी नहीं मिल रहे हैं लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर मिले 176 मरीजों में 156 बिलासपुर नगर निगम सीमा के हैं। शेष मस्तूरी और बिल्हा से हैं जहां भी लॉकडाउन लागू है। नये संक्रमित लोगों में हाईकोर्ट के कर्मचारी व पुलिस जवान भी शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7524 पहुंच चुकी है। इनमें 5824 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। इस तरह इस समय 1700 केस अब भी एक्टिव हैं।  इस अवधि में दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की सिम्स में मौत हो गई। इसके अलावा सरकंडा के एक 82 साल के बुजुर्ग की कोविड अस्पताल में मौत हो गई।  

बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाराजगी के बाद प्रशासन ने सिम्स के कोविड परीक्षण और उपचार की व्यवस्था में सुधार के लिये कई कदम उठाये। पहले सैम्पल की जांच सिर्फ एक शिफ्ट में हो रही थी और हर दिन लगभग 300 रिपोर्ट आ रही थी। अब तीन शिफ्ट में टेस्ट किये जा रहे हैं। 25 सितम्बर को करीब 900 सैम्पल्स की जांच की गई। सिम्स लैब को हर दिन 1500 सैम्पल्स की जांच का निर्देश दिया गया है। सिम्म में डीन पद पर डॉ. स्मृति नागरिया की दो दिन पहले नियुक्ति का आदेश जारी किया जा चुका है लेकिन अब तक उन्होंने प्रभार नहीं लिया है। हटाये गये डीन डॉ. पी.के. पात्रा ने कल अपना प्रभार डॉ. अविनाश मेश्राम को सौंप दिया। नगर निगम ने सिम्स परिसर और भवन में बीते तीन दिन से साफ सफाई का अभियान चला रखा है। जांच के लिये सिम्स पहुंच रहे मरीजों को सोशल डिस्टेंस के साथ खड़ा करने के लिये मार्किंग के बाद कुर्सियां, शेड और पंखों की व्यवस्था की गई है।

 सिम्स में कोरोना मरीजों की जांच और अन्य चिकित्सकीय कार्य के लिये आयुष विभाग ने जिला आयुर्वेद व होम्योपैथी के 10 डॉक्टरों को यहां स्थानांतरित किया है। इसके अलावा उनके कई कर्मचारियों को व्यवस्था संभालने के लिये सिम्स भेजा गया है। यह टीम मरीजों का पंजीयन कराने, अस्पताल भेजने, दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की व्यवस्था करने में सिम्स के साथ मिलकर काम करेगी। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुष दवाओं की किट बांटी जा रही है।

सामाजिक संस्थाओं की ओर से कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को 17 ऑक्सीजन सिलेन्डर दिये गये हैं। विधायक शैलेष पांडेय ने सिम्स में कोरोना से मरने वाले के शवों को रखने में आ रही परेशानी को देखते हुए विधायक मद से 6 लाख रुपये देने की घोषणा की है इस राशि से मर्च्यूरी के लिये फ्रीजर खरीदे जायेंगे। पांडेय के अनुरोध पर एसईसीएल ने एम्बुलेंस खरीदी के लिये जिला प्रशासन को 15 लाख रुपये की राशि जारी की है।  


अन्य पोस्ट