ताजा खबर

पत्रकार मोहन राव नहीं रहे
25-Sep-2020 11:30 PM
पत्रकार मोहन राव नहीं रहे

कल अंतिम संस्कार 

रायपुर, 25 सितम्बर. छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का आज हैदराबाद में निधन हो गया. उनका शव लेकर रायपुर रवाना हो गए हैं, कल शनिवार दोपहर दो बजे राजेंद्र नगर श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा. वे कोरोना पॉजिटिव नहीं थे. 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस खबर पर लिखा- छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव जी के निधन की दुखद सूचना मिली। उनसे दशकों का आत्मीय रिश्ता रहा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।

मोहन राव लम्बे समय तक नवभारत रायपुर में काम करते रहे. आखिरी बरसों में वे हिंदी-पायनियर में काम कर रहे थे. 

लम्बी बीमारी की वजह से उन्हें बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. तबीयत अधिक ख़राब होने से उन्हें हैदराबाद ले जाया गया था, जहां आज अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से वे गुजर गए.

मोहन राव लगातार श्रमजीवी पत्रकार संगठन में सक्रिय रहते थे, और आखिरी बरसों में भी वे प्रेस कर्मचारियों के हक़ की लड़ाई में शामिल थे. 

उनकी बेटी अमरीका में बसी हुई है, और वह अंतिम संस्कार में नहीं पहुँच पाएगी. आखिरी वक़्त में उनकी पत्नी उनके साथ थीं. 


अन्य पोस्ट