ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर/भोपाल, 25 सितंबर। मध्यप्रदेश के रेरा चेयरमैन एंटनी डिसा हट गए हैं। वे मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं। बताया गया कि सरकार ने उनका कार्यकाल सीमित कर दिया है। आदेश में यह उल्लेखित किया गया है कि 15 दिसंबर 2016 की निरंतरता में, रेरा चेयरमैन का कार्यकाल 25 सितंबर 2020 तक निर्धारित किया जाता है। गौर करने लायक बात यह है कि एंटनी डिसा की नियुक्ति आदेश में कार्यकाल अवधि का जिक्र नहीं था।
बताया गया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष-1980 बैच के अफसर एंटनी डिसा रेरा के पहले चेयरमैन रहे हैं। वे छिंदवाड़ा कलेक्टर रह चुके हैं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। कुछ सूत्रों का कहना है कि उनके हटने की एक वजह यह भी है। वैसे तो एंटनी डिसा, शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकाल में मुख्य सचिव बने और रेरा के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। चर्चा है कि चौहान कुछ विषयों को लेकर नाराज चल रहे थे। यही वजह है कि उनका कार्यकाल आज खत्म कर दिया गया।


