ताजा खबर

जर्जर सरकारी भवनों के पुननिर्माण की योजना, मंत्रियों की समिति बनी
22-Sep-2020 6:28 PM
जर्जर सरकारी भवनों के पुननिर्माण  की योजना, मंत्रियों की समिति बनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 सितंबर।
सरकार जर्जर सरकारी भवनों के पुननिर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है। इस सिलसिले में मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया गया है। यह समिति पुननिर्माण पर फैसला लेगी। 

बताया गया कि रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, नांदगांव और अन्य शहरों में कई सरकारी भवनों की दुर्दशा है। ये भवन पाश इलाके में स्थित हैं। इसके अलावा बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन भी खाली पड़ी है। जिस पर संबंधित विभाग द्वारा अनदेखा करने के कारण अतिक्रमण हो रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसी जमीनों को चिन्हित कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ जर्जर भवनों के पुननिर्माण को लेकर तीन मंत्रियों की समिति बनाई है। इन मंत्रियों में मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव डहरिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हैं। इन मंत्रियों की जल्द बैठक होगी और इसमें पुननिर्माण आदि को लेकर फैसला लिया जाएगा। 

 


अन्य पोस्ट