ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 सितंबर। रायपुर में लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। जगह-जगह पर गाडिय़ों की चेकिंग होती रही। एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सेवाओं को छूट दी गई थी। न सिर्फ रायपुर शहर बल्कि जिले के बाकी विकासखण्ड भी पूरी तरह बंद रहे।
बाहर से आने वाले लोगों को सख्ती के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहरों में कई जगह रास्ते मे बेरिकेड्स कर बंद कर दिए गए है ऐसे में इमरजेंसी सेवा जैसे एम्बुलेंस सेवा को भी काफी परेशानी हुई भाठागांव चौक से नलघर मार्ग को बंद कर दिया गया था। हालांकि बाहर से आने वाले लोगों को सुविधा के लिए कलेक्टर ने आरटीओ और यातायात पुलिस को प्री-पेड बूथ बनाकर टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। यह व्यवस्था सिर्फ यात्रियों के लिए थी। लेकिन लोगों की मौजूदगी कम रही।
गौरतलब है कि रायपुर में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगने जा रहा है। जबकि, कुछ दिनों पूर्व ही रायपुर में अंतर्जिला और अंतरराज्यीय बस सुविधा शुरू हुई थी। बसें बंद रही। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट से जिले के ही दूर इलाके जहां के लिए टैक्सी सर्विस नहीं मिल पाती, वहां के लिए एक-दो सिटी बसें भी संचालित की गई थी। बसों में बैठने वालों को निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।


