ताजा खबर
गवाहों से पूछताछ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 सितंबर। एडसमेटा मुठभेड़ की जांच में एकाएक तेजी आ गई है। इस कड़ी में सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम सोमवार को यहां पहुंची, और घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। बताया गया कि सीबीआई की जांच टीम ने ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की है।
पुलिस के एक आला अफसर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से सीबीआई की जांच रूक गई थी। आठ महीने बाद सीबीआई की चार सदस्यीय टीम प्रकरण की जांच के लिए जगदलपुर आई है और फिर एडसमेटा के लिए रवाना हो गई। सूत्र बताते हैं कि जांच टीम के चारों सदस्य टीआई स्तर के हैं।
सूत्र बताते हैं कि जांच टीम ने घटना से जुड़े गवाहों से पूछताछ की है। इससे पहले भी दो बार टीम आ चुकी है। पहली बार घटना स्थल का निरीक्षण किया था और फिर बाद में आई टीम ने गवाहों में से कुछ के बयान भी लिए थे। जांच टीम के गांव पहुंचने की जानकारी सभी ग्रामीणों को मिल गई है।
बीजापुर के गंगालुर थाने के एडेसमेटा इलाके में 17 मई 2013 को मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन बच्चों की मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इससे पहले राज्य सरकार ने घटना के 11 दिन बाद 28 मई को एसआईटी गठित की थी।
आखिरी सुनवाई में एसआईटी द्वारा इन छह सालों में जो कार्रवाई की गई थी उसकी जानकारी एफिडेविड में मांगी गई थी। इसमें बीजापुर एसपी ने जो जानकारी दी है उसमें लिखा है कि इन छह सालों पांच लोगों के बयान दर्ज किए गए और माओवादियों का पकडऩे की कार्रवाई चल रही है। इस जवाब के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वे एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं है। एसआईटी ने छह साल में बिल्कुल भी प्रभावी रूप से काम नहीं किया। एसआईटी की इसी रवैये को देखते हुए ही मामले की तेजी से जांच के लिए इस मामले को सीबीआई को दिया जाता है।


