ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर। मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर विनीत खन्ना के प्रतिनियुक्ति पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। केन्द्र सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दे दी है। श्री खन्ना की पत्नी हिमानी खन्ना की प्रतिनियुक्ति को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।
भापुसे के वर्ष-2006 बैच के अफसर विनीत खन्ना राजनांदगांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे डीआईजी (एसएफ) ग्वालियर में पदस्थ हैं। खन्ना दंपत्ति रायपुर में सीएसपी के पद पर काम कर चुके हैं। विनीत खन्ना मध्यप्रदेश के पन्ना, छतरपुर, मुरैना में एसपी के पद पर काम कर चुके हैं। इसी तरह हिमानी खन्ना भी वहां अनेक अहम पदों पर रही हैं।
हिमानी खन्ना वर्तमान में डीआईजी (महिला अपराध अन्वेषण) के पद पर कार्यरत हैं। केन्द्र सरकार ने हिमानी की छत्तीसगढ़ में प्रतिनियुक्ति को पहले ही मंजूरी दे दी थी। अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विनीत खन्ना के छत्तीसगढ़ में तीन साल की प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दे दी है। केन्द्र की मंजूरी के बाद हफ्तेभर में दोनों को रिलीव किया जा सकता है और वे जल्द ही यहां जाइनिंग देंगे।


