ताजा खबर

हरदोई में अपने को युवती बतातीं तीनों महिलाएं शादीशुदा निकलीं, और...
19-Sep-2020 5:46 PM
हरदोई में अपने को युवती बतातीं तीनों महिलाएं शादीशुदा निकलीं, और...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 19 सितम्बर।
छत्तीसगढ़ की तीन महिलाएं जो इस वक्त उत्तरप्रदेश के हरदोई में हैं वो महासमुन्द जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र की ग्राम मेमरा की हैं। 
हरदोई पुलिस में लिखाई रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने नाम और उम्र दोनों ही गलत लिखाए थे। ये तीनों शादीशुदा महिलाएं हैं, लेकिन तीनों ने अपने को वहां अविवाहित लिखाया था, और दो को नाबालिग भी लिखाया था। 

देखें पूरी खबर इस लिंक पर

क्लिक करें और यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की तीन बहनें, फोन की दोस्ती पर यूपी जा फंसीं, रेप-धर्मांतरण की कोशिश, वापिस लेने जा रही पुलिस

हमारी महासमुंद संवाददाता ने जब मालूम किया तो पता लगा दरअसल ये तीनों बहन नहीं हैं लेकिन एक ही परिवार की हैं और इनके गुम होने की रिपोर्ट आज ही पिथौरा थाने में दर्ज की गई है। 

इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने मोबाइल रिसीव नहीं की और मैसेज किया-आई एम आन द वे। इसके बाद जिले के अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी पिथौरा एसडीओपी पुपलेश रात्रे देंगे। 

एसडीओपी पुपलेश रात्रे ने कहा कि इस बारे में मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे पाऊंगा आप थानेदार से बात कीजिए। 

थानेदार पिथौरा सिध्देश्वर सिंह ने सिर्फ इतना कहा कि आज ही मामला दर्ज हुआ है। मैं अपने अधिकारियों से इजाजत लेने के बाद आपको सटीक जानकारी दे पाऊंगा। 

अंत में प्रशिक्षु डीएसपी अपूर्वा सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पिथौरा थाने में आज गुम इंसान दर्ज हुआ है। इससे पहले उनके रिश्तेदार रिपोर्ट दर्ज कराने थाने नहीं आए थे। डीएसपी अपूर्वा के मुताबिक 14 सितम्बर को ग्राम मेमरा की एक ही परिवार की तीन महिलाएं 35 साल, 27 साल और 19 साल अपने घर से कहीं चली गईं। परिवार वालों ने ढूंढा। नहीं मिलीं तो आज थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवा गए हैं। 

पिछले 3 सितम्बर को भी इनमें से एक महिला अपने घर में बिना किसी को बताएं कहीं चली गई थी जिसे 5 सितम्बर को रायपुर से बरामद कर मेमरा वापस लाई गई थीं। पता चला है कि तीनों इस वक्त हरदोई में हैं। उन्हें लाने पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है। 

 


अन्य पोस्ट