ताजा खबर
फाईल फोटो
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर में 21 तारीख की रात से लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। यह 28 सितंबर तक जारी रहेगा। इस बार काफी कड़ाई बरती जाएगी और जरूरी सेवाओं को छोडक़र बाकी दुकानें बंद रहेंगी।
रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर फैसला लिया। इससे पहले उन्होंने व्यापारिक संगठनों से भी चर्चा की थी। पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। खुद कलेक्टर भारतीदासन ने जानकारी दी कि 21 तारीख की रात 9 बजे से 28 सितंबर की रात तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा।
यह भी कहा गया कि पेट्रोल पंप और मेडिकल की दुकानें अपने निश्चित समय पर खुलेंगी। इस बार लॉकडाउन पहले से अलग होगा, क्योंकि इस बार सब्जी की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। गैस में सिर्फ होम डिलवरी को ही अनुमति रहेगी। ऑनलाइन ही बुकिंग की जा सकेगी। किराना और अन्य व्यापार पूरी तरह बंद रहेगा


