ताजा खबर

भारत ने तोहफा नहीं दिया, नेपाल ने खरीदी हैं ट्रेन
19-Sep-2020 1:09 PM
भारत ने तोहफा नहीं दिया, नेपाल ने खरीदी हैं ट्रेन

भारतीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अभी ट्वीट किया कि भारतीय रेलवे ने नेपाल को दो रेलगाडिय़ां दीं। इस पर एक लेखक कनक मणि दीक्षित ने ट्विटर पर लिखा कि पीयूष गोयल ने इस तरह लिखा कि भारत ने नेपाल को यह तोहफा दिया है। नेपाल ने बैंक के माध्यम से 84 करोड़ रूपए भुगतान करके ये ट्रेन खरीदी हैं जो जनकपुर-जयनगर के बीच 34 किलोमीटर दूरी पर चलेंगी। पीयूष गोयल ने कल लिखा था- नेपाल के साथ हमारे प्राचीन सांस्कृतिक और सौहाद्र्रपूर्ण संबंध रहे हैं। अपने इन्हीं संबंधों को नया आयाम देते हुए रेलवे द्वारा नेपाल को दो रेलगाडिय़ों का सेट दिया गया है जिससे दोनों देशों के नागरिकों को लाभ होगा। ये गाडिय़ां बिहार के जयनगर से नेपाल के कुर्था तक चलेंगी। 

 


अन्य पोस्ट