ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। रायपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने लॉकडाउन की संभावना से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ जरूर रहे हैं, लेकिन स्थिति भयावह नहीं है। श्री चौबे ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन को लेकर सुझाव लेना और देना भी बंद कर दिया है।
श्री चौबे ने मीडिया से चर्चा में कहा कि टेस्टिंग भी काफी संख्या में हो रही है इसलिए मरीज भी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। इसके लिए बेड की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि रायपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद प्रदेश में भी लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाकर इसका हल निकाला गया है। कई छोटे कस्बे और तहसीलें बंद हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन को लेकर सुझाव लेना और देना बंद कर दिया है। जब ट्रेन और एयरपोर्ट चल रहे हैं, तो लॉकडाउन कैसे किया जा सकता है। यात्राएं शुरू रहेंगी, तो लॉकडाउन का कोई महत्व नहीं रह जाएगा।
श्री चौबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य को संसाधन की जरूरत है। पिछले 6 माह का जीएसटी, मनरेगा की राशि सहित करीब 6 हजार रूपए करोड़ रूपए केन्द्र सरकार से लेना है। यह हमारे हिस्से की राशि है। राशि उपलब्ध नहीं कराने के कारण संसाधनों की कमी हो रही है।


