ताजा खबर
शुक्रवार को गौरेला में कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस कड़ी में शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल सवा तीन सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। नवगठित जिले में एक साथ इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को उपचुनाव से जोडक़र देखा जा रहा है।
पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद खाली मरवाही विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा दशहरे के आसपास हो सकती है। इसकी वजह से नवगठित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में राजनीतिक माहौल धीरे-धीरे गरमा रहा है। भाजपा ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को मरवाही चुनाव की कमान सौंपी है, तो दूसरी तरफ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस की व्यूह रचना तैयार करने में जुटे हुए हैं।
जोगी पार्टी भी मरवाही पर अपना कब्जा बरकरार रखने की कोशिश में जुटी है। दिवंगत पूर्व सीएम के पुत्र अमित जोगी व्यक्तिगत तौर पर लोगों के संपर्क में हैं। पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी है। इससे परे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाया गया। इसका कांग्रेस को राजनीतिक फायदा मिलने की उम्मीद है। खुद सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को गौरेला जाएंगे और वहां साधु हाल में 332 करोड़ 64 लाख की लागत से जिले में 208 विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सरकार के अन्य मंत्रियों के भी कार्यक्रम में रहने की उम्मीद है। प्रदेश में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है, लेकिन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अभी 176 पॉजिटिव हैं। यहां अन्य जिलों के मुकाबले कोरोना संक्रमण कम है। यही वजह है कि यहां नेता बेधडक़ दौरा कर रहे हैं। चुनाव तिथि की घोषणा के बाद यहां का माहौल और गरमाने की उम्मीद है।


