ताजा खबर
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 97,894 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख के पार चला गया है. पिछले 24 घंटे में 1,132 लोगों की मौतें हुई हैं. अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 51,18,254 हो गई है जिसमें 10,09,976 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी 40,25,080 और कुल मौतों की संख्या 83,198 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल(16 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,36,613 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कुल COVID19 मामलों की संख्या नए 4,473 कोरोना पॉजिटिव मामलों को मिलाकर 2,30,269 हो गई है. कल 33 मौतें रिपोर्ट की गईं. सक्रिय और रिकवर मामलों की संख्या क्रमशः 30,914 और 1,94,516 है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 4,839 मृत्यु हुई हैं.
कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बुधवार को 23,365 नए COVID19 मामले और 474 मौतें रिपोर्ट हुईं और 17,559 मरीज डिस्चार्ज हुए. राज्य में कुल मामले बढ़कर 11,21,221 हो गए हैं जिनमें 30,883 मौतें और 7,92,832 डिस्चार्ज मरीज शामिल हैं. कुल सक्रिय मामले 2,97,125 हैं. पंजाब में 2,717 नए COVID19 मामले और 78 मौतें दर्ज की गईं. कुल मामलों की संख्या 87,184 हो गई है जिसमें 63,570 रिकवर, 21,022 सक्रिय मामले और 2,592 मौतें शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल में 3,237 नए COVID19 मामले और 61 मौतें रिपोर्ट हुईं. कुल मामले 2,12,383 हो गए हैं जिनमें 1,84,113 डिस्चार्ज, 24,147 सक्रिय मामले और 4,123 मौतें शामिल हैं. हरियाणा में 2,694 नए COVID19 मामले और 19 मौतें दर्ज की गईं. इसे मिलाकर कुल मामलों की संख्या 1,01,316 हुई जिसमें 78,937 रिकवर और 1,045 मौतें शामिल हैं. 21,334 सक्रिय मामले हैं.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. गडकरी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र में भाग लिया था और कुछ समय के लिए वो अग्रिम पंक्ति में बैठे थे. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद नितिन गडकरी ने अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.
नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा,"कल मैं खुद को कमजोर महसूस कर रहा था और अपने डॉक्टर से परामर्श किया. मेरे चेकअप के दौरान मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मैं फिलहाल सभी लोगों के आर्शीवाद और शुभकामनाओं की वजह से अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो सावधान रहें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. सुरक्षित रहें."(catch)


