ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितम्बर। राज्य सरकार ने अपने तीन वरिष्ठ पुलिस अफसरों को पदोन्नति देकर पुलिस महानिदेशक बनाया है। मुख्यमंत्री के दस्तखत के बाद आज गृह विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया।
छत्तीसगढ़ काडर के केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए हुए आईपीएस, रवि सिन्हा को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।
इन अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश अलग से जारी होंगे।
आज ही एक अलग आदेश में राज्य के आईपीएस प्रदीप गुप्ता को 25 वर्ष की सेवा पूर्ण हो जाने पर एडीजी के वेतनमान पर पदोन्नत किया गया है।
एक अन्य आदेश में अपर परिवहन आयुक्त टी.आर. पैकरा को आईजी के वेतनमान में पदोन्नत किया गया है।
राज्य के 4 और आईपीएस अधिकारियों, दीपक कुमार झा, जितेंद्र सिंह मीणा, डीके गर्ग, बालाजी राव सोमावार को चयन श्रेणी वेतनमान दिया गया है।
3 अन्य आईपीएस राजेंद्र नारायण दाश, बीएस धु्रव, और टी एक्का को डीआईजी के वेतनमान में पदोन्नत किया गया है।


