ताजा खबर

मिनपा मुठभेड़ में मारे गए थे 23 नक्सली, अभी मिले दस्तावेजों से खुलासा
12-Sep-2020 6:53 PM
 मिनपा मुठभेड़ में मारे गए थे 23 नक्सली, अभी मिले दस्तावेजों से खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 12 सितंबर।
सुकमा जिले में बीते दिनों एंटापाड़ इलाके में मुठभेड़ के बाद बरामद दस्तावेजों से मिनपा मुठभेड़ को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा बस्तर के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी. ने किया है। जिसमें मिनपा मुठभेड़ में नक्सलियों को बहुत बड़ा नुकसान होने का दावा किया जा रहा है।

जिस मुठभेड़ में नक्सली संगठन ने अपने बटालियन नंबर 1 के तीन नक्सलियों के मारे जाने का दावा करते हुए उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें जारी की थी, उस मुठभेड़ में हाल ही में बरामद दस्तावेजों के अनुसार कुल 23 नक्सली मारे गए थे। जिनमें जगरगुंडा एरिया कमेटी व पश्चिम एरिया कमेटी को बड़ा नुकसान हुआ है। 

ज्ञात हो कि सुकमा जिले के थाना भेजी क्षेत्रांतर्गत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पार्टी 8 सितंबर को गश्त सर्चिंग में रवाना हुई थी। इस दौरान ग्राम एंटापाड़ के जंगल में सर्चिंग पर निकले पुलिस पार्टी को नक्सलियों के कैम्प के पास आते देख नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी फायरिंग में नक्सली जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए।

फायरिंग पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 1 नग बायनाकूलर, 2 नग बड़ा पि_ू, 18 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 30 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, कोर्डेक्स वायर, टैंट का पॉलीथिन, फटाका, कपड़े, बर्तन, रस्सी, नक्सली साहित्य व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। 

बस्तर आईजी ने बताया कि उक्त मुठभेड़ में बरामद दस्तावेजों के अवलोकन के दौरान यह खुलासा हुआ कि माओवादियों को लॉकडाउन के दौरान सामानों की सप्लाई में बहुत दिक्कत हुई है तथा कई-कई जगहों में नक्सलियों को खाने-पीने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दस्तावेजों में 23 नक्सली मारे गए, नक्सलियों ने 3 की खबर स्वीकारी
 ज्ञात हो कि 21 मार्च 2020 को मिनपा के जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस के 17 जवान शहीद हो गए। उक्त घटना की माओवादियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बटालियन नं. 1 के 3 माओवादियों मुठभेड़ में मारा जाना स्वीकार किया गया था, किन्तु जब्त दस्तावेजों के अनुसार जगरगुण्डा एरिया कमेटी के 12 एवं पश्चिम एरिया कमेटी के 11 कुल 23 मिलिशिया व माओवादी कैडरों के मारे जाने की जानकारी मिली है। सुकमा पुलिस द्वारा इस संबंध में और जानकारी एकत्रित की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सीपीआई माओवादी द्वारा नक्सल शहीदी सप्ताह में जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में वर्ष 2019-20 में विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कुल 52 माओवादियों मारे जाने की जानकारी प्रेषित की गई है।

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग अंतर्गत नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा तथा आम जनता को नक्सल हिंसा से मुक्ति दिलाने की दिशा में लगातार सुरक्षाबलों द्वारा समर्पित होकर कार्य किया जाएगा।


अन्य पोस्ट