ताजा खबर
करोड़ों की जीएसटी चोरी पर बड़ी कार्रवार्ई, कारोबारी सिंघल गिरफ्तार
12-Sep-2020 5:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 सितंबर। राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल स्थित मेसर्स अधिराज सीमेंट्स कारोबारी शुभम सिंघल के दफ्तर में केंद्रीय जीएसटी और उत्पाद शुल्क अधिकारियों की टीम ने दबिश देकर 12 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी है। टैक्स चोरी खुलासे के बाद कारोबारी सिंघल गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जीएसटी और उत्पाद शुल्क अधिकारियों की टीम आज यहां सीमेंट्स कोरोबारी के दफ्तर की घंटों जांच करती रही। जांच में कई फर्जी व बोगस बिल पाए गए, जिसके आधार पर कारोबारी द्वारा 12.53 करोड़ का गलत इनपुट टैक्स लेना पाया गया। जब्त कागजात और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


