ताजा खबर
पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
भिलाई नगर 11 सितंबर ('छत्तीसगढ़' संवाददाता)। शिवाजी नगर खुर्सीपार में कल रात को दो पक्षों के मध्य हुए आपसी विवाद के बाद आज इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई । घटना के करीब 17 घंटे के बाद खुर्सीपार पुलिस द्वारा हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि मृतक जितेंद्र यादव 27 साल पेशे से ड्राइवरी का कार्य करता है। कल रात 9:00 बजे के करीब को घर के पास अपने दोस्त दशरथ के साथ था। इसी दौरान वहां पर भोला, तुषार, शुभम एवं दो भाई करन ,अर्जुन पहुंचे दशरथ का पूर्व से तुषार के साथ विवाद था। इस पर से पांचों युवक मिलकर दशरथ को पीटने लगे। जिस पर जितेंद्र यादव के द्वारा बीच-बचाव किया गया। बीच-बचाव के दौरान पांचों आरोपियों ने जितेंद्र के सिर पर डंडे से कई वार किए और फरार हो गए।
बाहरी चोट नहीं लगने के कारण जितेंद्र अपने घर चला गया और सो गया। सुबह उसकी जब तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए। जहां दोपहर 3:00 बजे जितेंद्र की मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस को घटना की खबर लगी। इस पर खुर्सीपार पुलिस के द्वारा पांचों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।


