ताजा खबर

जमीन विवाद, दलित परिवार के 3 की हत्या, 4 जख्मी, 2 हिरासत में
11-Sep-2020 5:22 PM
जमीन विवाद, दलित परिवार के 3 की हत्या, 4 जख्मी, 2 हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 11 सितम्बर।
तुमगांव थाना क्षेत्र में आज सुबह जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित गांव जोबा में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई वहीं 4 की हालत नाजुक है। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार गांव में जमीन विवाद को लेकर आज तडक़े एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर फरसा से हमला बोल दिया जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हंै। मृतकों के नाम जागृति गायकवाड़, टीना कुमारी और मनीष कुमार हंै। घायलों में ओष कुमार, ओमन, गीतांजलि और अनार बाइुरी तरह जख्मी है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चारों को रायपुर अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही तुमगांव पुलिस मौके पर पहुंची। 

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मुताबिक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी परस गायकवाड़ (62) और ब्रिजसेन गायकवाड़ (27) को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपी बाप-बेटे हैं और मृतक परिवार के बटैत हैं। अब से 3 महीने पहले ही आरोपी परस हत्या के एक अन्य मामले में जेल से छूटकर आया है।

तुमगांव थाना क्षेत्र के जोबा गांव की यह घटना है। आज सुबह जब ग्रामीण नींद से जागे तो लहूलुहान पड़े लोगों को देखा। पुलिस को सूचित किया। घायलों को 108 से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक जमीन विवाद पर हत्या की यह वारदात हुई है। 40 वर्षीय जागृति पति ओस कुमार, उसकी 16 साल की बेटी टीना और नौ साल  के मनीष पर आरोपियों ने टंगिये से ताबड़तोंड़ वार किया  है। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल है। इनमें मृतका जागृति के पति ओस कुमार (43), ओस कुमार की बुजुर्ग माता अनार बाई (65) और ओस कुमार के दो संतान ओमन (20) और गीतांजलि उर्फ कोंदी (18) घायल हैं। इनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेज दिया गया है। आरोपियों को जेल दाखिल करने की तैयारी जारी है।


अन्य पोस्ट