ताजा खबर

रात 11 तक 2227 पॉजिटिव, अकेले रायपुर जिले में 672..
10-Sep-2020 11:03 PM
रात 11 तक 2227 पॉजिटिव, अकेले रायपुर जिले में 672..

  16  मौतें 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 10 सितम्बर. छत्तीसगढ़ में आज रात 11 बजे तक 2227 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है. राज्य शासन के स्वस्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे अधिक 672 पॉजिटिव रायपुर जिले के हैं. 

 आज की लिस्ट में 15 नयी, और 1 पुरानी मौत की जानकारी है. 

 

राजनांदगाव 207 , दुर्ग 190 , बिलासपुर 130 , रायगढ़ 114 , जांजगीर-चाम्पा 129  पॉजिटिव मिले हैं. बाकी जिलों की सूची इस प्रकार है- 


अन्य पोस्ट