ताजा खबर

छूत जैसे व्यवहार से भडक़ी लखोली बस्ती, प्रदर्शन
10-Jul-2020 1:48 PM
छूत जैसे व्यवहार से भडक़ी लखोली बस्ती, प्रदर्शन

व्यापारियों और प्रशासन पर लखोली के मजदूरों को काम न देने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जुलाई।
कोरोना से घिरे शहर के लखोली इलाके के बाशिंदों ने व्यापारियों और प्रशासन पर 5 वार्डों के मजदूरों के साथ छूत जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं व्यापारियों और प्रशासन की अंदरूनी सांठगांठ होने का दोषारोपण करते मोहल्ले के लोगों ने जानबूझकर लखोली समेत 5 वार्डों के दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं देने का भी गंभीर आरोप लगाया है। 

कोरोना हॉटस्पॉट यह बस्ती पूरी तरह से संक्रमित होने के बाद अब तेजी से सामान्य होने की दिशा में है। हालांकि रूक-रूककर लखोली से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले एक माह से लखोली को कंटेनमेंट जोन में रखा गया। इस क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों और रोजमर्रा के कामगारों को घर बैठना पड़ गया। शहर के दूसरे हिस्सों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। वहां की स्थिति सामान्य हो गई है। लखोली की हालत में अब भी काफी सुधार होना बाकी है। यही कारण है कि अब लखोली के 5 वार्डों के लोगों ने आज धरना प्रदर्शन कर व्यापारियों पर इस क्षेत्र के साथ छूत जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया है।

पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे का आरोप है कि एक षडयंत्र के तहत लखोली के लोगों को प्रताडि़त करने की नियत से व्यापारी रोजगार नहीं दे रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण पूरी दुनिया में फैला है। ऐसी स्थिति में लखोली के लोगों के साथ भेदभाव करना न्यायोचित नहीं है, इसलिए आज क्षेत्र के लोगों ने सडक़ पर प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठाई है।
 
पार्षद मनीष साहू ने कहा कि लखोली में क्षेत्र से कोरोना मरीज मिल रहे हैं, केवल उसी क्षेत्र को बंद किया जाए, बाकी क्षेत्र को खोलकर लोगों को रोजगार दिया जाए। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने नारेबाजी करते जिला प्रशासन से व्यापारियों द्वारा किए जा रहे दुव्र्यवहार पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। नारेबाजी करते हुए महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और अन्य वर्ग के लोगों ने लखोली नाका चौक में बैठकर अपनी पीड़ा को लेकर आवाज उठाई। उधर प्रदर्शन की खबर के बाद एसडीएम मुकेश रावटे, कोतवाली थाना प्रभारी विरेन्द्र चतुर्वेदी समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। 


अन्य पोस्ट