ताजा खबर

संबलपुर, 17 जुलाई। ओडिशा के संबलपुर में एक सरकारी विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर को 20 वर्षीय छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि छात्रा की शिकायत पर संबलपुर महिला थाने ने मामला दर्ज किया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार सहायक प्रोफेसर ने शादी का वादा कर अपने आधिकारिक आवास पर छात्रा का यौन शोषण किया लेकिन बाद में विवाह से इनकार कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह आरोप बालासोर के एक कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने वाले एक प्रोफेसर के खिलाफ "कार्रवाई नहीं होने" के कारण आत्मदाह कर लिए जाने के कुछ दिन बाद सामने आया है।
लगभग 60 घंटे तक ज़िंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में उस छात्रा की मौत हो गई थी। (भाषा)