ताजा खबर

सीबीआई फर्जी जीएसटी अधिकारी से 21 तक पूछताछ करेगी
17-Jul-2025 10:03 PM
सीबीआई  फर्जी जीएसटी अधिकारी से 21 तक पूछताछ करेगी

तीसरी बार 4 दिन की रिमांड पर लिया

रायपुर, 17 जुलाई। फर्जी जीएसटी अधिकारी अनिल गुप्ता से सीबीआई की पूछताछ 21 जुलाई तक जारी रहेगी। आरोपी को विशेष न्यायालय में गुरूवार को पेश किया गया। इस दौरान सीबीआई ने आरोपी के वाइस सैंपल और इलेक्ट्रनिक डिवाइस से रिकवर की गई जानकारियों  और रिश्वतखोरी के खेल में शामिल अन्य लोगों की भूमिका का ब्यौरा लेने  की जरूरत बताई।विशेष न्यायाधीश ने सीबीआई के अनुरोध पर आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर देने का आदेश दिया। बता दें कि पकड़े जाने के डर से आरोपी अनिल गुप्ता 7 जुलाई को कोर्ट में सरेंण्डर करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान सीबीआई ने उसे न्यायाधीश की अनुमति पर गिरफ्तार कर 14 जुलाई तक रिमांड पर लिया था।  इस प्रकरण में इस प्रकरण में तेलीबांधा से सेंट्रल जीएसटी के वाहन चालक विनय राय और अधीक्षक भरत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।सेंट्रल जीएसटी की टीम ने 28-29 जनवरी 2025 को दुर्ग के स्टेशन रोड स्थित मेसर्स वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी में छापा मारा था। तलाशी के दौरान गड़बडी़ पकडे़ जाने पर संचालक लालचंद अठवानी से 34 लाख रुपए की डिमांड की गई। इस दौरान अनिल गुप्ता ने स्वयं को जीएसटी अधिकारी बताकर कर पूरा मामला 5 लाख में सेट कराने का आश्वासन दिया। इसकी सूचना मिलने पर सीबीआई की टीम ने 31 जनवरी 2025 की शाम वीआईपी रोड स्थित करेंसी टावर के पास 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए कार चालक विनय राय को गिरफ्तार किया था। उससे मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई की टीम ने सीजीएसटी के दफ्तर में दबिश दी गई थी।


अन्य पोस्ट