ताजा खबर
खमतराई में हत्या, फावड़े से हमला कर ली जान
17-Jul-2025 10:05 PM

मृतक-घनेश साहू
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 जुलाई। खमतराई इलाके से एक हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपी ने एक युवक पर फावड़े से हमला कर हत्या के बाद शव को पास के नाले में फेंक दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार दोपहर मोहल्ले के लोगों ने सुभाष डेयरी के सामने नाले में एक युवक की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान धन्नू उर्फ घनेश साहू के रूप में हुई है, जो खमतराई के गोवर्धन नगर का रहने वाला था। बुधवार शाम को आखिरी बार उसे इलाके में देखा गया था, जबकि गुरुवार दोपहर को उसकी लाश गहरे चोट के निशानों के साथ नाले में पड़ी मिली। पुलिस का मानना है कि किसी विवाद के चलते आरोपी ने फावड़े से हमला कर उसकी हत्या की और सबूत मिटाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया। खमतराई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे