ताजा खबर
एवरग्रीन चौक से चिकनी मन्दिर तक के दुकानदारों को सामान दुकान के भीतर रखने के निर्देश
17-Jul-2025 9:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रोड मार्किंग के भीतर पार्किंग की दी समझाईश, सभी दुकानदार सहमत
सड़क पर फैलाकर दुकान लगाने पर ई जुर्माना सहित सीलबन्दी की चेतावनी दी गयी
रायपुर, 17 जुलाई। जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव सहित जोन के एवरग्रीन चौक से चिकनी मन्दिर मालवीय मार्ग तक जाने वाले मुख्य बाजार मार्ग के दोनों और के सभी दुकानदारों की बैठक ली ।उन्हें अपना सामान दुकान के शटर के भीतर निर्धारित सीमा में रखकर व्यवसाय करने की समझाईश दी है। इस पर सम्बंधित मार्ग के सभी दुकानदारों ने अपनी सहमति दी है।अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित दुकानों पर ई जुर्माना करने औऱ सीलबंद करने की चेतावनी दी गयी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे