ताजा खबर

भिलाई से सोनडोंगरी की फैक्ट्री में काम करने आ रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जुलाई। राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक के समीप रिंग रोड-2 पर आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें एक की घटना स्थल पर और दूसरे की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद से ट्रक टैंकर चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया, पुलिस जांच जारी है।
मृतकों में रामजनक राय(52) जवाहर नगर भिलाई व उसका साथी साहेब राज यादव(52) हाउसिंग बोर्ड कालोनी भिलाई निवासी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर दोनों भिलाई से आज सुबह सोनडोंगरी की एक फैक्ट्री में काम करने आ रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद आमानाका पुलिस मौके पर पहुंच कर पूछताछ में लगी रही।
पुलिस का कहना है कि सडक़ हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से एक घायल को एम्स पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। बाइक सवार दोनों मृतकों के परिजनों को खबर दे दी गई है। दूसरी तरफ टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक का भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल आरोपी ट्रक चालक पकड़ से बाहर है।