ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 10 जुलाई। एसईसीएल की भूमीगत कोयला खदान में गुरुवार को मिस फायर बलास्ट होने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद खदान में अफरा-तफरी मची गई । घायल मजदूरों को उपचार के लिए विभागीय अस्पताल लाया गया। जहां एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार उपरांत बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया है।
एसईसीएल भूमिगत खदान में कर्मचारी रीड्रिलिंग का काम कर रहे थे। एकाएक हुए मिस फायर के बाद खदान में अफरा-तफरी मच गई। बलास्ट से तीन मजदूर घायल हो गए जिन्हें अन्य कर्मियों ने खदान से बाहर निकाला। सभी को विभागीय वाहन से अस्पताल रवाना किया गया। दो घायल वरूण कुमार व कांशीराम को ढेलवाडीह के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य मजदूर सरजू को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जाँच डीजीएमएस के द्वारा की जाएगी।
क्या है मिस फायर बलास्ट
भूमिगत और खुली खदानों में निरंतर विस्फोट कर चट्टानों को तोड़ा जाता है। इसके लिए लगभग 7 से 8 फीट की गहराई कर चट्टानों में छेद किया जाता है। इन्ही छेद में 6 से 7 फीट तक बारूद भरा जाता है। अमूमन ब्लास्ट में सभी बारूद फट जाते हैं पर कभी-कभी कुछ बारूद उन गड्ढों में रह जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में दूसरी बार होने वाली ड्रीलिंग के दौरान अचानक विस्फोट हो जाता है जिसे मिस फायर ब्लास्ट कहा जाता है।