ताजा खबर
दुर्ग जिले से 5 नए पॉजिटिव
10-Jul-2020 12:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
4 दुर्ग, 1 भिलाई से
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 10 जुलाई। जिले में आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट में पांच नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी पांचों संक्रमित मरीज रहवासी क्षेत्रों से हैं । पांचों मरीजों को ट्रेस कर कोविड-19 हॉस्पिटल में दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट में जिले से पांच संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। यह सभी रहवासी क्षेत्रों से हैं । डॉ ठाकुर ने बताया कि यह मरीज सुभाष नगर दुर्ग कैलाश नगर दुर्ग सारंगी पारा गोकुल नगर तथा भिलाई के वैशाली सेक्टर से है। सभी मरीजों को प्रेस करके अस्पताल में दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे