ताजा खबर

अनैतिक सम्बन्ध की मांग, दो गिरफ्तार
09-Jul-2020 7:58 PM
अनैतिक सम्बन्ध की मांग, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 9 जुलाई।
नाबालिग के माध्यम से घर पर नहा रही युवतियों का वीडियो बनवा कर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनाने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

सीएसईबी पुलिस चौकी निवासी दो युवतिया पुलिस चौकी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की  ईश्वर साहू एवं बीरेंद्र कुमार मानिकपुरी निवासी पम्प हाउस कोरबा के द्वारा इनसे छेड़छाड़ कर अनैतिक सम्बन्ध बनाने दबाव बना रहे हैं। आरोपियों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहे है। आरोपियों ने बाथरूम में नहाते समय एक नाबालिग के माध्यम से वीडियो बनाने का प्रयास किया है। उक्त शिकायत पर थाना कोतवाली में  धारा 354 क,354 ग व  पाक्सो एक्ट के अंतर्गत  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण को हिरासत में लेकर   पूछताछ करने पर अपराध कबूल लिया।
 
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नाबालिग  के माध्यम से वीडियो बनवाने का प्रयास किया लेकिन बाथरूम का दरवाजा व खिडक़ी बन्द होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई। आरोपीगण से मोबाइल बरामद कर जांच किया गया जिसमें मोबाइल में कोई आपत्तिजनक फोटो व वीडियो नहीं पाया गया है। आरोपीगण को उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट