ताजा खबर
नीतीश के लिए उनके घर खोला अस्पताल, तीन शिफ्ट में मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर...
08-Jul-2020 3:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी निवास पर वेंटिलेटरयुक्त एक अस्पताल शुरू किया जा रहा है क्योंकि उनकी भतीजी कोरोना पॉजिटिव निकली है। इसके लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से उपकरण पहुंचे हैं, और डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। यह अस्पताल तब शुरू किया जा रहा है जब उनकी भतीजी को सोमवार शाम एम्स में भर्ती किया जा चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जांच में कोरोना निगेटिव निकले हैं, लेकिन मुख्यमंत्री निवास पर मेडिकल कॉलेज के दो-दो प्राध्यापकों और नर्स की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। तीनों शिफ्ट में एक-एक डॉक्टर मेडिसिन विभाग के और एनस्थिसिया विभाग के रहेंगे, और दिन में नर्सें रहेंगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे