ताजा खबर

साइंस कॉलेज हॉस्टल में चोरी, 2 हिरासत में
21-Jun-2020 6:45 PM
साइंस कॉलेज हॉस्टल में चोरी, 2 हिरासत में

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 जून।
लॉकडाउन में शहर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास के 17 कमरों का एकसाथ ताला तोड़ चोरी करने वाले 2 युवक पकड़े गए। दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं और पुलिस ने उनके कब्जे से घड़ी, व्हीआर बॉक्स, व्हीआईपी ग्लासेस व अन्य दस्तावेज बरामद किया है, पूछताछ जारी है।
 
आरोपियों में आकाश साहू उर्फ आकाश वर्मा (19) राजीव नगर आमानाका रायपुर व मनोज नायक (19)बंजारी नगर डीडी नगर रायपुर शामिल है। पुलिस ने आज शाम इस चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की घटना 12 जून की रात की है। हॉस्टल के चौकीदार गयाप्रसाद त्रिपाठी ने वहां के सहायक प्रध्यापक डॉ. आलोक कुमार लूका को घटना की जानकारी दी थी। इस दौरान बताया गया था कि हॉस्टल के 17 कमरों के ताले टूटे हुए हैं। चोरी करने वालों का पता नहीं चल पाया है। इन कमरों में दैनिक उपयोग के सामान कपड़े, पुस्तक आदि रखे गए थे। पुलिस ने विशेष टीम लगाकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान दो आरोपी पकड़े गए। 


अन्य पोस्ट