ताजा खबर

औरों के लिए हौसले की मिसाल...
21-Jun-2020 11:37 AM
औरों के लिए हौसले की मिसाल...

'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ के एक हौसलामंद पर्वतारोही चित्रसेन साहू ने दुनिया के बहुत से पर्वतों को जीता है। वे कई रिकॉर्ड बनाने वाले अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिनके दोनों पैर नकली हैं। आज योग दिवस पर उन्होंने अपनी यह तस्वीर पोस्ट की है। वे बॉस्केटबाल भी खेलते हैं, स्काई डाइविंग भी करते हैं, धावक भी हैं, टेड-एक्स वक्ता भी हैं, और पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। 

 


अन्य पोस्ट