ताजा खबर

ब्रिटेन में चाकू से हमले में 3 की मौतें, 3 घायल
21-Jun-2020 9:26 AM
ब्रिटेन में चाकू से हमले में 3 की मौतें, 3 घायल

25 वर्षीय नौजवान को गिरफ़्तार

ब्रिटेन के रीडिंग शहर में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

मौक़े से हिरासत में लिए गए एक 25 वर्षीय नौजवान को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

ये घटना रीडिंग शहर के फ़ोर्बरी गार्डंस पार्क में ब्रितानी समयानुसार शाम सात बजे हुई है.

अभी पुलिस इसे चरमपंथी घटना नहीं मान रही है लेकिन आतंकवाद निरोधी दस्ते के अधिकारी मौक़े पर हैं.

सुरक्षा सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि घटनास्थाल से गिरफ़्तार व्यक्ति लीबियाई मूल का है.एक चश्मदीद ने बीबीसी को बताया कि हमलावर ने पार्क में बैठे समूहों पर तेज़ी से हमला किया.

कुछ रिपोर्टों में ये दावा भी किया गया है कि एक पलिस अधिकारी ने अभियुक्त को जकड़ कर पकड़ा.

पुलिस का कहना है कि अभी इस घटना के संबंध में किसी और को हिरासत में नहीं लिया गया है.
टेम्स वैली पुलिस के डिटेक्टिव चीफ़ सुप्रीटेंडेंट इयान हंटर ने कहा, "अभी इसे आतंकवादी घटना नहीं माना जा रहा है, हालांकि घटना के मक़सद को लेकर जांच खुली हुई है और आतंकवाद निरोधी दस्ते के अधिकारी भी मदद कर रहे हैं."

टेम्स वैली पुलिस का ये भी कहना है कि ये हमला पार्क में हुए ब्लैक लाइव्स मैटर प्रोटेस्ट से भी जुड़ा हुआ नहीं है.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना ज़ाहिर की है. (www.bbc.com)
 


अन्य पोस्ट