ताजा खबर
नांदगांव के लखोली में एकमुश्त 43 कोरोना मरीज
20-Jun-2020 8:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पहली बार एक दिन में 53 मामले
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। राजनांदगांव में शनिवार को रिकार्ड तोड कोरोना के एकमुश्त 53 मामले सामने आने के बाद खलबली मच गई है। आज मिले मरीज अब तक सर्वाधिक मामला हैं। अकेले राजनांदगांव शहर के लखोली में आज शाम के बाद एकाएक 43 मरीज सामने आए।
बताया जाता हैं कि लखोली में कोरोना से मृत युवक की वजह से कई लोग संक्रमण में आए हैं। इसी तरह गंजलाईन से 3 मरीज मिले हैं। नांदगांव के देहात गांव कोटराभाटा में भी आज 2 व छुरिया तथा अंबागढ़ चौकी में क्रमश; 1 व 2 मामलो को मिलाकर आज कोरोना का आंकड़ा 53 पहुंच गया।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि आज एम्स की रिपोर्ट में सभी कोरोनाग्रस्त मिले हैं। सभी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया है। वहीं लखोली को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे