ताजा खबर

प्रदेश में आज 49 पॉजिटिव
20-Jun-2020 7:55 PM
प्रदेश में आज 49 पॉजिटिव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 20 जून (शाम 7.53 बजे)।
प्रदेश में आज शाम 49 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें जांजगीर-चांपा 25, रायगढ़ 7, बलरामपुर 6, नारायणपुर 4, सुकमा 3, कोरबा 2, रायपुर 1, बिलासपुर 1,  मरीज मिले हैं। आज 63 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।


अन्य पोस्ट