ताजा खबर

नांदगांव में 13 पॉजिटिव
20-Jun-2020 7:14 PM
नांदगांव में 13 पॉजिटिव


राजनांदगांव, 20 जून ('छत्तीसगढ़' संवाददाता ). जिले में शनिवार शाम को शहरी और देहात इलाकों में कोरोना के एकमुश्त 13 नए मरीज मिले हैं | राजनांदगांव शहर के लखोली में  हाल ही में कोरोना से हुई मृत युवक के संपर्क में आए 8 लोग कोरोनाग्रस्त हुए हैं | जबकि 3 व्यापारिक मार्ग गंजलाईन से हैं| बताया जाता है कि कोरोना से मौत हुए युवक के करीबी रिश्तेदार कोरोना  से संक्रमित मिले हैं | मृत युवक जिस दुकान में काम करता था | उस इलाके से 3 कोरोना के जद में आए हैं | इधर देहात गांव कोटराभाटा में 2 ग्रामीण भी इस बीमारी से पीडित हुए हैं | इस तरह आज पूरे दिन जिले में छुरिया व अंबागढ चौकी में क्रमश: 2 तथा 1 नए केस के साथ कुल 16 मामले मिले हैं |


अन्य पोस्ट