ताजा खबर
सुकमा में पहली बार 3 कोरोना पॉजिटिव
20-Jun-2020 5:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सभी क्वॉरंटीन जवान
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सुकमा, 20 जून। आज सुकमा में पहली बार 3 कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी क्वॉरंटीन सीआरपीएफ के जवान हैं। कलेक्टर चंदन कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार छुट्टी से लौटने वाले करीब 250 जवानों को पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्वॉरंटीन किया गया है। तीनों पॉजिटिव सीआरपीएफ जवान भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्वॉरंटीन थे। सूचना मिलते ही सीएमएचओ डॉ. बनसोड़ समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्वॉरंटीन सेंटर पहुंचे। सीआरपीएफ दूसरी वाहिनी के तीनों जवान हैं तथा दीगर प्रांत से छुट्टी से लौटकर आए हैं। समाचार लिखे जाने तक शाम पांच बजे जवानों को जगदलपुर ले जाने की तैयारी चल रही है।
ज्ञात हो कि कोण्डागांव जिला का पहला कोरोना संक्रमित जवान आईटीबीपी 29वीं बटालियन से मिला था। इसके बाद दो जवान इसी बटालियन से पॉजिटिव पाए गए थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे