ताजा खबर

सीएम ने ली बड़ी बैठक
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 20 जून। बोधघाट परियोजना को लेकर शनिवार को सीएम हाऊस में बड़ी बैठक हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में बस्तर के जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि परियोजना शुरू होने से पहले पुनर्वास नीति बनना चाहिए। श्री बघेल ने साफ शब्दों में कहा कि बस्तर के लोगों को विश्वास में लेकर योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के रोजगार, मकान और जमीन के बदले जमीन की व्यवस्था की जाएगी।
बोधघाट बहुउद्देश्यीय परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बस्तर अंचल के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविन्द नेताम को भी आमंत्रित किया गया था। बस्तर के सभी विधायक, दोनों सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में बोधघाट परियोजना पर सहमति जताई गई।
उन्होंने कहा कि पुनर्वास की व्यवस्था पहले होनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि बस्तर के हर व्यक्ति को इसका लाभ मिले। ऐसी व्यवस्था की जाएगी। श्री बघेल ने कहा कि जनता का विश्वास जरूरी है और उन्हें लेकर ही आगे बढ़ा जाएगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा कि वे इस परियोजना के विरोधी रहे हैं। चूंकि अब सिंचाई प्राथमिकता है, इसलिए यह जरूरी है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि उनका सौभाग्य है कि वे फिर नीति बनाने के लिए बैठे हैं।
बोधघाट परियोजना से बस्तर संभाग के अत्यंत पिछड़े जिले सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में सिंचाई की सुविधा विकसित होगी। यह भी सुझाव दिया कि छोटा सा हाईडल पॉवर प्लांट भी लगना चाहिए। ताकि बाकी जिलों में बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। इस परियोजना के पूरा होने से सवा तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। आबकारी मंत्री ने कहा कि आम लोगों के बीच जाकर भी सुझाव लिए जाएंगे।
बैठक में जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम, विधायक राजमन बेंजाम, विक्रम मंडावी, मनोज मंडावी, संत नेताम, शिशुपाल सोरी, रेखचंद जैन, मोहन मरकाम, देवती कर्मा, पूर्व सांसद अरविंद नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष बीजापुर शंकर खुडियाम, जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा हरीश लखमा सहित बस्तर अंचल के जिला पंचायत अध्यक्ष एवम अपर मुख्य सचिव जल संसाधन अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव जल संसाधन अविनाश चम्पावत, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।