ताजा खबर

राज्य में सिर्फ कोरोना से सिर्फ 3 मौतें, बाकी सात हार्टअटैक, एचआईवी, कैंसर, किडनी रोग, टीबी के साथ
20-Jun-2020 3:55 PM
राज्य में सिर्फ कोरोना से सिर्फ 3 मौतें, बाकी सात हार्टअटैक, एचआईवी, कैंसर, किडनी रोग, टीबी के साथ

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 20 जून।
प्रदेश में कोरोना से अब तक सिर्फ तीन मौतें हुई हैं। इसमें रायपुर, दुर्ग व नांदगांव से एक-एक मौत शामिल हैं। बाकी सात मौतें हार्ट अटैक, एचआईवी, ब्लड कैंसर, किडनी, टीबी आदि के साथ कोरोना पॉजिटिव आने पर हुई है। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए लगातार जांच-इलाज जारी है और यह प्रयास किया जा रहा है कि कम से कम मौतें हों। 

प्रदेश में कोरोना के मरीज 18 मार्च से मिल रहे हैं। लेकिन कोरोना से मौतें 29 मई से दर्ज की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 29 मई को बिरगांव रायपुर के एक युवक को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था और यहां उसका इलाज चलता रहा। इस दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद 3 जून को भिलाई चरोदा की एक 55 साल की महिला की मौत हो गई। वह 2 जून को रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती हुई। कोरोना संदेह पर 3 जून को एम्स  रेफर किया गया, जहां जांच में वह मृत पाई गई।

6 जून को एम्स रायपुर व सिम्स बिलासपुर में एक-एक मरीज की मौत की जानकारी मिली। एम्स में 19 साल की जिस युवती की मौत हुई वह पहले से ब्लड कैंसर से पीडि़त थी और उसका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोरोना जांच पॉजिटिव आने पर उसे गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था। एक जून को आरकेसी से इस युवती को एम्स शिफ्ट किया गया था। और 5 जून की रात 9.45 बजे उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ सिम्स बिलासपुर में 34 साल का एक मरीज एचआईवी से पीडि़त होकर भर्ती था। कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे 5 मई को यहां एम्स रेफर किया गया था, लेकिन 6 जून की सुबह साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई। 

8 जून को दुर्ग की फेफड़े में टीबी से पीडि़त 24 साल की एक महिला को 2 जून को एम्स के नेफ्रोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। कोरोना जांच में यह महिला पॉजिटिव पाई गई। उसे तुरंत कोरोना वार्ड  में भर्ती कराया गया, लेकिन शाम को हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। 10 जून को एम्स से एक और जानकारी आई कि 9 जून को दुर्ग जिले से भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई। 70 साल का बुजुर्ग पहले से ही सिर में गंभीर चोट से पीडि़त था और उसका यहां लगातार इलाज चल रहा था। 

14 जून की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 13 जून की रात रायगढ़ और महासमुंद में मिले दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। ये दोनों एम्स में भर्ती थे। रायगढ़ का मरीज कैंसर था। महासमुंद का मरीज  टीबी, हाई ब्लडप्रेशर व लकवे से पीडि़त था और वह निजी अस्पताल से गंभीर हालत में रेफर किया गया था। इस दौरान जांच में वह कोरोना पॉजिटिव मिला था। 

15 जून को एम्स में धमतरी से आए एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई। यह मरीज पूर्व में किडनी बीमारी से पीडि़त था और डायलिसिस पर था। 19 जून को नांदगांव जिले में सांस में गंभीर संक्रमण से पीडि़त मरीज ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद इसकी भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। 

राज्य नोडल अफसर डॉ. अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि प्रदेश में कोरोना बचाव के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। एम्स समेत सरकारी अस्पतालों में भी उनका इलाज जारी है। इस दौरान गंभीर या अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीज कोरोना संक्रमित होकर दम तोड़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना जांच लगातार जारी है और संक्रमित मरीज तुरंत भर्ती किए जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में कम से कम कोरोना या अन्य गंभीर बीमारी से मौतें हों। 
छग में 3 महीने में कोरोना मरीज 

2 हजार पार, 703 एक्टिव
प्रदेश में कोरोना का पहला केस 18 मार्च को समता कालोनी रायपुर में सामने आया था। यहां लंदन से लौटी युवती कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता गया और इसकी चपेट में डॉक्टर, नर्स, सुरक्षा गार्ड से लेकर सब्जी बेचने वाले तक आ गए हैं। 3 महीने में कोरोना मरीजों का यह आंकड़ा 2018 तक पहुंच गया है। इसमे 703 एक्टिव हैं और 1305 डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गए हैं। ये मरीज बीजापुर, सुकमा को छोड़कर राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी 26 जिलों में पाए गए हैं।


अन्य पोस्ट