ताजा खबर

चीनी आक्रमकता के आगे मोदी का समर्पण -राहुल
20-Jun-2020 1:04 PM
चीनी आक्रमकता के आगे मोदी का समर्पण -राहुल

नयी दिल्ली, 20 जून। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि चीनी घुसपैठ पर सर्वदलीय बैठक में दिया गया श्री मोदी का बयान साबित करता है कि चीनी आक्रमकता के सामने उन्होंने समर्पण कर दिया है।

श्री गांधी ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के समक्ष भारतीय क्षेत्र का समर्पण कर दिया है।

उन्होंने श्री मोदी से तीखे सवाल किए और जानना चाहा Þयदि भूमि चीनी थी तो हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया और वे जाबाज कहां मारे गए थे।

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पेस्ट की है जिसमें श्री मोदी के सर्वदलीय बैठक में दिए गए उस बयान को जारी किया गया है जिसमें वह कहते है कि ना कोई हमारी सीमा में घुसा और ना ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्ज़ा किया है। (वार्ता)


अन्य पोस्ट