ताजा खबर

9 आईएफएस के तबादले, अतुल शुक्ला की जगह नरसिंहराव को वन्यप्राणी का जिम्मा
19-Jun-2020 6:27 PM
9 आईएफएस के तबादले, अतुल शुक्ला की जगह नरसिंहराव को वन्यप्राणी का जिम्मा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 19 जून। भारतीय वन सेवा के 9 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इसी कड़ी में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) अतुल शुक्ला का प्रभार बदलकर डायरेक्टर वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान किया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक पी.वी. नरसिंहराव को वन्यप्राणी की जिम्मेदारी दी गई है। 

तबादला आदेश इस प्रकार है-पीसीसीएफ (वन्यप्राणी) अतुल शुक्ला को पीसीसीएफ (राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ डायरेक्टर छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान बनाया गया है। इसके अलावा पी.वी. नरसिंहराव को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजेश कुमार चंदेले (डीएफओ) बैकुंठपुर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय अरण्य भवन में पदस्थ किया गया है। 

डीएफओ मणिवासन केशकाल को डीएफओ धरमजयगढ़, ईमोतेषु आओ संचालक गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर को डीएफओ बैकुंठपुर बनाया गया है। प्रियंका पांडेय डीएफओ धरमजयगढ़ को उपवन संरक्षक कार्यालय पीसीसीएफ अरण्य भवन में पदस्थ किया गया है।
 
डीएफओ बलरामपुर प्रणय मिश्रा को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय अरण्य भवन में पदस्थ किया गया है। गणवीर धम्मशील को डीएफओ केशकाल वन मंडल में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा लक्ष्मण सिंह उपप्रबंधक वन संरक्षक अंबिकापुर को प्रभारी डीएफओ बलरामपुर बनाया गया है। 


अन्य पोस्ट