ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 19 जून। शहीद गणेश राम कुंजाम की बहन रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि शहीद की बहन कल रात पुणे से लौटी थी। शहीद के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद नहीं थी। रात करीब 10.30 बजे पुणे से पहुंची थी।
ज्ञात हो कि लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के सैनिकों से हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जवान गणेश कुंजाम शहीद हो गए। कांकेर के कुरुटोला गांव के रहने वाले गणेश की एक महीने पहले ही चीन के बॉर्डर पर पोस्टिंग हुई थी। गणेश कुंजाम ने 12वीं के बाद ही साल 2011 में आर्मी ज्वाइन कर ली थी। वह परिवार में इकलौते बेटे थे। जवान के चाचा तिहारूराम कहते हैं कि आखिरी बार एक महीने पहले गणेश से बात हुई थी। तब बताया था कि उसकी पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर हो गई है और वह वहीं जा रहा है।
गुरुवार की देर शाम शहीद गणेश राम कुंजाम का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा, लोगों की आंखें नम हो गई। शव देख माता-पिता बेसुध हो गए। परिवारजन समेत पूरा गांव रो उठा। सांसद मोहन मंडावी, कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों, अफसरों, ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी। देर रात राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, सांसद मोहन मंडावी, कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधायक अनुप नाग, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, आलोक ठाकुर, बसंत यादव, नरेन्द्र यादव, ठाकुरराम कश्यप, विजय ठाकुर, जनपद सदस्य सत्तार पटेल, कलेक्टर केएल चौहान, एसपी एमआर आहिरे, एएसपी कीर्तन राठौर, एसडीएम यूएस बंदे, तहसीलदार दिव्या पोटाई समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद थे।