ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 18 जून। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के ग्राम गेरसा में दो दिन पहले हुई जंगली हाथी की मौत के मामले में बिजली विभाग के एक सहायक यंत्री, लाईनमेन व सहायक लाईनमेन सहित एक किसान के खिलाफ वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम के तहत हुई गिरफ्तारी के बाद स्थानीय न्यायालय ने चारों की जमानत खारिज कर दी थी और इसके बाद चारों को जेल भेजा जा रहा था। ठीक उसी वक्त बिजली विभाग के सहायक यंत्री राजेन्द्र कुजूर, लाईनमेन अमृत द्विवेदी व सहायक लाईनमेन नरेंद्र महंत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वे जेल जाने से बच गए।
क्लिक करें और यह भी पढ़े : आज सुबह एक और हाथी की मौत !
जानकार सूत्र बताते हैं कि इन तीनों का रेपिड कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकलने के बाद तीनों को धरमजयगढ़ के धर्मशाला में क्वारंटीन किया गया है। जबकि किसान भादो राम राठिया जेल जा चुका है।
क्लिक करें और यह भी पढ़े : कब-कब कहां मौत हाथियों की...
इस पूरे मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी एसएन केशरी का कहना है कि जेल जाने से पहले आजकल रेपिड कोरोना टेस्ट जरूरी हो गया है। कल शाम सहायक यंत्री राजेन्द्र कुजूर, लाईनमेन अमृत द्विवेदी व सहायक लाईनमेन नरेंद्र महंत का जब रेपिड टेस्ट हुआ था उसमें कोरोना के लक्षण मिले और उन्हें तत्काल क्वारंटीन में भेजा गया है, पर सेंपल लेने के बाद आज उनकी रिपोर्ट आने के बाद कोरोना है कि नहीं इसकी पुष्टि होगी।