ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 18 जून। गरियाबंद पुलिस ने तेंदुआ की खाल बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश ग्राम पीपरछेड़ी से एक आरोपी को गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि पीपरछेड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है और गरियाबंद की ओर जा रहा है। सूचना पर एएसपी सुखनंदन राठौर को निर्देशित कर थाना प्रभारी कोतवाली आर.के. साहू के साथ टीम गठित कर प्रधान आरक्षक अंगदराव, चूड़ामणी देवता, आरक्षक दीप्तनाथ प्रधान, आरक्षक सुशील पाठक, जय प्रकाश मिश्रा को ग्राम बारूला की ओर रवाना किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार एक व्यक्ति बारूला नदी के पास जंगली जानवर तेन्दुआ की खाल को बिक्री करने के फिराक में ग्राहक तलाश करते मिला। आरक्षक चूड़ामणी देवता को ग्राहक बनाके संबंधित व्यक्ति के पास भेजा गया। एक लाख रूपये में मौखिक रूप में तेंदुआ की खाल का सौदा होने पर समान लेकर आता हूं कहकर आरोपी व्यक्ति चला गया। करीब एक घंटा बाद खाली हाथ आया और बयाना के रूप में 50,000 रूपये की मांग किया।
50,000 रूपये नहीं होने के कारण पास में छुपे टीम के सभी कर्मचारियों सहित घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम रामनाथ नेताम (55)ग्राम कासरपानी कोचरमुड़ा के आखरीपारा थाना पीपरछेड़ी जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर संरक्षित वन्य प्राणी तेन्दुआ को पानी में जहर देकर मारना तथा उसकी खाल को टंगिया से छील कर नमक डालकर पेड़ में रखकर सुखाना बताया। दांत, नाखून, मूंछ को डर के कारण जलाकर नष्ट कर दिया तथा तेन्दुआ की खाल को पत्थर के पीछे छुपाकर रखने की जानकारी दिया। आरोपी की निशानदेही पर तेन्दुआ की खाल को जब्त किया गया। आरोपी रामनाथ नेताम को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड में लिया गया।