ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क
6 जून से अब तक यह छठवें हाथी की मौत है।
एक हाथी की मौत 6 जून को बलरामपुर डिविजन में हुई, पोस्टमार्टम 11 जून को हुआ क्योंकि लाश की खबर देर से, उसके सड़ जाने के बाद मिली, जिसकी लैब रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
सूरजपुर डिविजन में 8 जून को एक हथिनी की मौत हुई, और 9 जून को हुए पोस्टमार्टम में उसे भीतरी बीमारी से मरा हुआ बताया गया।
9 जून को सूरजपुर डिविजन में खेती के जहर से एक हाथी की मौत हुई, और यह बात 11 जून की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थापित हुई।
16 जून को धमतरी डिविजन में दलदल में फंसकर एक शिशु-हाथी की मौत हुई। 16 जून को रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ डिविजन में अवैध बिजली कनेक्शन के करंट से एक हाथी की मौत हुई। एक मौत आज 18 जून को धरमजयगढ़ डिविजन में हुई, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है।
क्लिक करें और यह भी पढ़े : आज सुबह एक और हाथी की मौत !
जिले और संभाग के सारे वरिष्ठ वन अधिकारी धरमजयगढ़ पहुंच चुके हैं, और रायपुर के पीसीसीएफ (वन्यजीवन) अतुल शुक्ला वहां के रास्ते पर हैं। बेंगलुरू से यहां के वन अधिकारियों और पशु चिकित्सकों को ट्रेनिंग देने के लिए आए हुए दो विशेषज्ञ भी सुबह ही आज की मौत वाले हाथी को देखने के लिए रवाना हो चुके हैं।
वन विभाग के कुछ सूत्रों का कहना है कि पहली नजर में आज की यह मौत बिजली के करंट से हुई लग रही है, लेकिन पोस्टमार्टम से ही सही जानकारी मिल सकेगी।