ताजा खबर
राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव में कई बूथों पर बिजली काटने का आरोप लगाया है.
हालांकि चुनाव आयोग ने आरजेडी के आरोपों को 'भ्रामक' बताया है.
आरजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा, "पहले चरण की वोटिंग के मध्य में महागठबंधन के मज़बूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है. जानबूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही है."
आरजेडी ने कहा, "कृपया चुनाव आयोग ऐसी धांधली, बुरी नीयत और दुर्भावनापूर्ण इरादों का अविलंब संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करे."
इस पर चुनाव आयोग ने क्या जवाब दिया?
चुनाव आयोग ने आरजेडी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा, "यह आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है. बिहार में सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है."
बयान में आगे कहा गया, "भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है. ऐसे भ्रामक प्रचार का कोई आधार नहीं है." (bbc.com/hindi)


