ताजा खबर

फूड इंस्पेक्टर को हाई कोर्ट से राहत मिली, पर दूसरे मामले में मिल गई सजा, जेल भेजा गया
06-Nov-2025 2:12 PM
फूड इंस्पेक्टर को हाई कोर्ट से राहत मिली, पर दूसरे मामले में मिल गई सजा, जेल भेजा गया

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर/रायपुर, 6 नवंबर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से राहत पाने के दो दिन बाद, फूड इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौड़ को रायपुर की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह मामला उनके खिलाफ दर्ज अनाचार, अपहरण और मारपीट के अपराधों का है। अदालत के फैसले के साथ ही राठौड़ को जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति एन.के. चंद ने राज्य सरकार द्वारा जारी राठौड़ की बर्खास्तगी का आदेश रद्द करते हुए  कहा था कि नाबालिग रहते किसी व्यक्ति द्वारा की गई गलती का दंड जीवनभर नहीं दिया जा सकता।

राठौड़, जो कि पूर्व नेवी कर्मी रहा है। वर्ष 2018 में भूतपूर्व सैनिक कोटे से फूड इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी मिली थी। मार्च 2024 में पुलिस सत्यापन रिपोर्ट में पुराने आपराधिक मामले का उल्लेख मिलने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

राज्य सरकार ने कहा था कि राठौड़ ने नाबालिग रहते दर्ज अपराधों की जानकारी छिपाई, जबकि राठौड़ ने कोर्ट में तर्क दिया कि ये मामले वर्ष 2002 के हैं। बाल न्याय अधिनियम 2015 की धारा 24(1) के तहत उन्हें किसी अयोग्यता से छूट प्राप्त है।

डबल बेंच ने उनकी दलीलों को स्वीकार करते हुए कहा कि बाल अपराध अधिनियम के अनुसार, नाबालिग अवस्था में किया गया अपराध किसी व्यक्ति के जीवनपर्यंत करियर में बाधा नहीं बन सकता।

अदालत ने 3 नवंबर को आदेश देते हुए 15 मार्च 2024 का बर्खास्तगी आदेश निरस्त कर राठौड़ को सेवा में बहाल करने का निर्देश दिया था।

लेकिन राहत के दो दिन बाद ही रायपुर की विशेष अदालत ने प्रहलाद राठौड़ को अनाचार, अपहरण और मारपीट के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी।

आवेदिका ने आरोप लगाया था कि राठौड़ ने स्वयं को अविवाहित बताकर संबंध बनाए, जबकि वह पहले से विवाहित थे। जब सच्चाई सामने आई तो उसने संबंध समाप्त कर दिए। इसके बाद राठौड़ ने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। 31 जनवरी 2023 को उसने महिला को ओयो होटल में बुलाया, जहां बंधक बनाकर अनाचार किया, और बाद में अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट भी की। रायपुर की एट्रोसिटीज़ कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा ने सभी आरोपों को प्रमाणित पाते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी।

एक ओर हाईकोर्ट ने राठौड़ को मानवीय दृष्टिकोण से राहत देते हुए सरकारी सेवा बहाल करने का आदेश दिया, तो दूसरी ओर रायपुर कोर्ट ने उन्हें गंभीर अपराधों में दोषी ठहराते हुए जेल भेज दिया है।
 


अन्य पोस्ट