ताजा खबर

कुम्हारी पुल पर कोयला लोड ट्रक टेलर जलकर खाक
06-Nov-2025 11:53 AM
कुम्हारी पुल पर कोयला लोड ट्रक टेलर जलकर खाक

रायपुर, 6 नवंबर। खारुन नदी पर कुम्हारी पुल के पास कोयला लोड ट्रक टेलर जलकर खाक हो गया। घटना सुबह सवा 10 बजे के पास की है। ट्रेलर रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था कि कुम्हारी टोल से पहले हाइवे ब्रिज पर उसमें आग लग गई। आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं ट्रेलर ड्राइवर कंडक्टर को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। वैसे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद कुम्हारी पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझा ली है। इस घटना से रायपुर दुर्ग हाइवे पर करीब घंटे डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा।


अन्य पोस्ट