ताजा खबर
छपरा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को अपनी ज़िंदगी की दूसरी पारी बताया है.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "यह मेरे जीवन की दूसरी पारी है, और मेरे ऊपर लोगों का प्यार है, तो शायद बेहतर ही होगा.
खेसारी लाल यादव ने कहा, "मैं चाहता हूं कि सिर्फ़ राम मंदिर ही नहीं, सब कुछ बनना चाहिए जो लोगों की ज़रूरत है."
सारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली छपरा विधानसभा सीट को बीजेपी का मज़बूत गढ़ माना जाता है.
पिछले तीन विधानसभा चुनावों 2010, 2015 और 2020 में यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के सी. एन. गुप्ता 2015 और 2020 में छपरा से विधायक रहे.
इस बार मुक़ाबला दो नए चेहरों के बीच है. बीजेपी ने छोटी कुमारी को उम्मीदवार बनाया है, जो पहले ज़िला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनके पति धर्मेंद्र साह बीजेपी के ज़िला महामंत्री हैं.
वहीं आरजेडी ने इस सीट से भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा है.
पहले इस सीट से खेसारी की पत्नी चंदा देवी को उम्मीदवार बनाया जाना तय माना जा रहा था, लेकिन आख़िरी पलों में पार्टी ने टिकट खेसारी को दे दिया.(bbc.com/hindi)


