ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 18 जून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। बीते एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने मास्क नहीं लगाकर निकलने वाले 614 लोगों को पकड़ा।
एडिशनल एसपी ओपी शर्मा ने बताया कि आईजी दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस लोगों को अलग-अलग माध्यम से जागरूक करने की कोशिश भी कर रही है। बीते एक सप्ताह में सबसे ज्यादा 119 लोगों पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की। सिविल लाइन ने सिविल लाइन ने 30, तारबाहर ने 94, तोरवा ने 39, सरकंडा ने 94, कोनी ने 9, सिरगिट्टी ने 20, चकरभाठा ने 40, सकरी ने 60, बिल्हा ने 30, सीपत ने 39 तथा रतनपुर पुलिस ने 40 लोगों पर जुर्माना लगाया।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस और नगर निगम ने दो उडऩदस्ता टीम भी बनाई हुई है। एक उडऩदस्ता टीम ने 95 और दूसरी ने 186 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा।