ताजा खबर
पॉवर कंपनी में ईपीएफ जागरूकता पर सेमिनार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अपने ठेकेदारों से प्रत्येक कर्मियों का पंजीयन कर्मचारी भविष्य निधि के तहत अनिवार्य रूप से कराने कहा है। पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कंपनी के सभी ठेकेदारों से अपने अधीन कार्य करने वाले कामगारों को ईपीएफ पोर्टल में पंजीयन कराएं। श्री कंवर के निर्देश पर प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमबीवीआरवाय) पर जागरूकता बढ़ाने ईपीएफओ के सहयोग से सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सहायक आयुक्त आकाश अग्रवाल ने मानव संसाधन उपलब्ध कराने वाले ठेका कंपनियों के प्रतिनिधियों को पीएमबीवीआरवाय के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी।
सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई इस योजना का लाभ ईपीएफ के तहत पंजीकृत कर्मियों के साथ ही नियोक्ताओं को भी मिलेगा। यह कर्मचारियों और नियोक्ता दोनों को औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देने और शामिल होने हेतु प्रोत्साहित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में ठेके के माध्यम से कार्य करने वाले हमारे कामगारों के हितों की रक्षा करना है। सामाजिक सुरक्षा, सुनिश्चित वेतन तथा अन्य हित लाभ बिना किसी दिक्कत के मुहैय्या कराना ही योजना का लक्ष्य है।
इसी प्रकार कर्मचारी पंजीयन अभियान 2025 का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इसकी शुरूआत 1 नवंबर 2025 से हो चुकी है। इसके माध्यम से उन कर्मियों का भी पंजीयन किया जा सकता है जो ईपीएफ के कवरेज से चूक गए हैं जिनकी एक जुलाई 2017 से 31 अक्टूबर 2025 तक नियुक्ति हुई है। सेमिनार के दौरान कार्यपालक निदेशक जे एस नेताम, मुख्य अभियंता राजेन्द्र प्रसाद समेत पॉवर कंपनी के अधिकारी , ठेका कंपनियों के प्रतिनिधि एवं ईपीएफओ रायपुर के अधिकारी मौजूद थे।


